click and start earn money

Propellerads

USE CODE (1RUPEE) FOR HOSTING IN RS.1

Wednesday 10 January 2018

how to buy Bitcoin By a Unocoin wallet in Hindi

भारत में Bitcoins को खरीदने के लिए Unocoin एक मशहूर website है. यह नए लोगों के लिए बढ़िया है क्योंकि इसका user-interface बहुत बढ़िया है और उनके पास iOS और Android app भी है। 


आपके जानने के लिए कुछ ज़रूरी बातें:

Unocoin Wallet Details In HIndi Or How To Buy Bitcoin BY a uncoin Wallet
इससे पहले कि आप भारत में अपना पहला Bitcoin खरीदें आपके जानने के लिए कुछ ज़रूरी बातें इस प्रकार है:
  • Bitcoin भारत में legal है. पर यह RBI के द्वारा regulate नहीं किया जाता.
  • December 24, 2013 में RBI ने यह पक्का कर दिया कि virtual currencies (जैसे कि Bitcoins, Litecoins, Etherium, Dogecoins, etc.) को किसी भी central बैंक या monetary authority में payment के माध्यम के तौर पर use नहीं किया जा सकता.
  • Bitcoins को खरीदने के लिए Unocoin aur Coinsecure एक legal website है.
पर इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है RBI इन virtual currencies को serious लेता है या नहीं क्योंकि विश्व भर में इसे बहुत से लोग already अपना चुकें हैं. मुझे आशा है कि आपको पता होगा कि पिछले चंद वर्षों में Bitcoin और Blockchain technology कितनी popular हो गयी है.
यहाँ तक की Bitcoin बहुत ज्यादा stable है. अभी की धारणा ये है कि ये 2017 तक $1,000 का price क्रॉस कर जायेगा. Is video main samajahiye Bitcoin kya hain:-


पर अभी के लिए, Bitcoin को खरीदने एक बढ़िया सलाह की तरह है और साथ में एक risk भी है.
तो चलिए अपना पहला Bitcoin खरीदने के steps जान लेते हैं.

भारतीय नागरिकों के लिए उनका पहला Bitcoin खरीदने के लिए step by step guide:

Unocoin की site पर जाईये और एक नए account के लिए signup कीजिये.
signup-for-unocoin
  • Unocoin की तरफ से आपको registration verification मिलेगी; अपनी registration को verify करने के लिए उस पर click कीजिये.
  • अपने नए बनाये हुए Unocoin account में login कीजिये.
  • अगला step KYC को complete करना होगा. अपने बैंक account की details भरने के साथ शुरू कीजिये. यह वही बैंक account होगा जिसमे आपको पैसे मिलेंगे जब आप अपने Bitcoin को बेचेंगे. Bank account उसी बन्दे का होना चाहिए जिसके नाम पर Unocoin का account है.
bitcoin-kyc-india
  • Next पर click कीजिये.
अगले step में आपको KYC के लिए अपने documents को update करना होगा. जो documents चाहिए वो इस प्रकार हैं:
  • Pan Card की copy
  • आपकी फोटो
  • Address का proof (आपका आधार card या driving लाइसेंस या पासपोर्ट जिसमे address दर्शाया हो)
  • Passport या आधार card का वह पेज जिसमे आपकी फोटो हो.
मेरे केस में मैंने अपने account को verify करने के लिए मेरा passport और मेरा pan card use किया. इस KYC verification को एक दिन का समय लगेगा और एक बार ये होजाये, आप Bitcoins को खरीदना शुरू कर सकते हैं.
नोट: यदि अभी आप Bitcoin नहीं खरीदते लेकिन फिर भी अभी आपने एक ऐसा account successfully create कर लिया है जिसमे आप आसानी से Bitcoin की किसी अन्य पार्टी से receive कर सकते हैं.

अपने Unocoin account में funds को add कैसे करें?

Bitcoin को खरीदने के लिए, आपको अपने Unocoin account में funds को add करना होगा. यह NEFT/RTGS/IMPS की मदद से किया जा सकता है.
Left side में “Indian Rupee” के column में click कीजिये और फिर “Deposit” पर click कीजिये.
अगले पेज में scroll down कीजिये और funds को deposit करने के लिए आपको बैंक details दिखेंगे.
add-fund-to-unocoin-account
आप किसी भी amount को भरकर अपने funds को add करना शुरू कर सकते हैं. (मन लीजिये, इस example के लिए हमने 10,000 रूपए भरें हैं)
buy-bitcoin-in-indian-rupee
  • “Deposit” पर click कीजिये और “Yes” पर click करके deposit को confirm कीजिये.
deposit-fund-confirmation
  • अपने बैंक account में अपने बैंक account के address को enter कीजिए.
  • जितना भी amount आप add करना चाहें, उसे deposit कर दीजिये. Example के लिए, Rs. 10,000
  • Reference Number को नोट कीजिये (यह बहुत ज्यादा ज़रूरी है)
एक बार आप funds add कर दें, और आपके पास Reference number हो, उसी पेज पर, “Deposit” column के नीचे, आप नीचे reference number add कर पाएंगे.
(नीचे दिया गया screenshot देखें)
payment-reference-number
adding-reference-number-unocoin
अब कॉफ़ी पीजिये या फिर अपना कोई और काम कर लीजिये. इससे पहले की ये funds आपके बैंक account में reflect हों, इसे कुछ घंटों का समय लगेगा.
मुझे पता है कि ये तरीका बढ़िया नहीं है, पर यही एक तरीका है जिससे भारतीय लोग Bitcoins खरीदना शुरू कर सकते हैं. एक बार ये process हो जाये फिर अगली बार आपको तंग नहीं होना पड़ेगा। 
इसके इलावा, ये सब करने के बाद आप funds को add करने के लिए और Bitcoins को खरीदने के लिए Android आप या फिर iOS आप का भी use कर पाएंगे.
एक बार ये पैसे आपके Unocoin INR wallet में आप हो जाएँ, अपने Unocoin के डैशबोर्ड में वापिस जाईये और आप और खरीदना शुरू कर सकते हैं.
buy-bitcoin-unocoin-india-bitcoin-exchange
अगले पेज पर आप सीधा Bitcoin को खरीद सकते हैं, जोकि सीधा आपके Unocoin Bitcoin wallet address या फिर किसी और के Bitcoin wallet address में add हो सकते हैं.
confirm-bitcoin-purchase
एक बार जब आप “Buy Bitcoins” के button पर click कर दें, आपकी transaction real time में होगी और आपके Bitcoins आपके account में add हो जायेंगे.
अब यदि आपने ऊपर बताये गयी सभी steps को follow किया होगा तो मुबारक हो! आप अब कुछ न कुछ amount के Bitcoin के मालिक हैं.
चाहे हमने इस guide को पूरा कर लिया है लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप Unocoin के दूसरे options को भी ब्राउज करें और इसके साथ friendly हो जाएँ. एक चीज़ जिसके बारे में आपको ध्यान देना चाहिए और जो आपकी security के related है वो है:
Security > 2-Factor Auth & Enable Secondary Password (Google Authenticator).
यह पर आप अपने Bitcoin की security के बारे में जान सकते हैं। 


3 comments:
Write comments
  1. Launch your own token with a revolutionary crypto exchange and assure its success. Acether lets you do that with flawless decentralized mechanism.

    Acether is best marketpalace for Cryptocurrency Exchange in India

    ReplyDelete

Translate